माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी का बहुत - बहुत आभार -माधव साहू
अब गरीब मजदूर के बच्चे भी अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय में पढ़ाई कर पाएँगे
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने लाया हैं अटल उत्कृष्ट निःशुल्क शिक्षा योजना
भाजपा शहर महामंत्री ओबीसी मोर्चा दक्षिण मंडल श्री माधव राम साहू ने बताया कि भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में पंजीकृत श्रमिक के छात्र/छात्रा शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में कक्षा छठवीं से बारहवीं तक कि निःशुल्क शिक्षा अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय (INTER NATIONAL SCHOOL) में निःशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकते है।
अटल उत्कृष्ट निःशुल्क शिक्षा योजना का उद्देश्य है कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना ,छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना,
राज्य में शिक्षा के स्तर में सुधार करना एवं गरीब और वंचित छात्रों को शिक्षा के अवसर प्रदान करना
इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ भवन एवं संनिर्माण एवं कर्मकार मंडल में पंजीकृत मजदूर जिसके पास संगठित(पीला कार्ड) हो वह इस योजना में आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज का होना अनिवार्य है:- श्रमिक कार्ड, सासन द्वारा जारी नियोजन पत्र, सासन द्वारा जारी स्वघोषणा पत्र, संबंधित विद्यालय में अध्धयनरत प्रमाण पत्र, छात्र/छात्रा का आधार कार्ड, छात्र/छात्रा का मूल निवासी प्रमाण पत्र, छात्र/छात्रा का जन्म प्रमाणपत्र, छात्र/छात्रा का कक्षा पांचवीं की अंकसूची, श्रमिक कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर, माता/पिता का आधार कार्ड आदि।
यह योजना कक्षा छठवीं में अध्यनरत छात्र/छात्राओ के लिए है कक्षा छठवी से बारहवीं तक की शिक्षा के लिए हैं हमारे राजनांदगांव में इन विद्यालयो को निःशुल्क शिक्षा के लिए चयनित किया गया है ।
1.दिल्ली पब्लिक स्कूल जी ई रोड़ राजनांदगांव
2. युगांतर पब्लिक स्कूल जी ई रोड़ राजनांदगांव
3. संस्कार सिटी इंटरनेशनल स्कूल राजनांदगांव छत्तीसगढ़
भाजपा सरकार की जनकल्याण कारी योजना अंतर्राष्ट्रीय विद्यालय में मजदूर वर्ग के बच्चे को शिक्षा लेने का अवसर प्रदान करेगा जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आप विभागीय पोर्टल https://shramevjayate.cg.gov.in/ के माध्यम से कर सकते है यदि आपको ऑनलाइन आवेदन करने में समस्या हो, तो अपने नजदीकी जिला श्रम कार्यालय से आवेदन कर सकते हैं इसके अतिरिक्त लोक सेवा केन्द्र या सी एस सी सेंटर के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इस विज्ञप्ति के माध्यम से हम यही चाहते हैं कि राज्य सरकार की जनकल्याण कारी निःशुल्क अटल शिक्षा उत्कृष्ट योजना जन -जन तक पहुँचे और अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिले।