छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर ग्राम बघेरा में होगा ऐतिहासिक आयोजन — प्रथम बार आयोजित होगा रक्तदान शिविर
राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ राज्य के 25वें स्थापना दिवस के पावन अवसर पर ग्राम पंचायत बघेरा में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रेरणादायक आयोजन छात्र युवा मंच के जिलाध्यक्ष भाई दुष्यंत सेन जी के नेतृत्व में ग्राम पंचायत बघेरा एवं समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न होगा।
यह रक्तदान शिविर 4 नवंबर 2025, मंगलवार को राजीव गांधी सेवा केंद्र, बाजार चौक, बघेरा, राजनांदगांव में आयोजित किया जाएगा। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस विशेष अवसर पर रक्तदाताओं को यातायात सुरक्षा और जागरूकता के संदेश के साथ हेलमेट प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
ग्राम बघेरा में यह पहला अवसर होगा जब इतनी बड़ी संख्या में लोग समाजहित और मानव सेवा के उद्देश्य से एकजुट होकर रक्तदान करने जा रहे हैं। इस शिविर का उद्देश्य न केवल जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध कराना है, बल्कि युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना को भी प्रोत्साहित करना है।
इस आयोजन को सफल बनाने में ग्राम पंचायत बघेरा की सरपंच श्रीमती ऐश्वर्या देशमुख, उप सरपंच श्रीमती मीनाक्षी धुर्वे, सरपंच प्रतिनिधि श्री हरीश देशमुख, ग्राम पटेल श्री दुर्जन लाल देवांगन, तथा छात्र युवा मंच के समर्पित सदस्यों का विशेष सहयोग रहेगा।
भाई दुष्यंत सेन (जिला अध्यक्ष, छात्र युवा मंच) ने कहा कि —
“यह आयोजन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानवता, सेवा और जागरूकता का संदेश देने वाला सामाजिक पर्व है। हमारा लक्ष्य है कि राजनांदगांव ‘रक्तवीरों का शहर’ बने।”
संगठन से जुड़े समस्त पदाधिकारियों एवं मार्गदर्शन समिति के सदस्यों से सादर आग्रह किया गया है कि वे इस पुनीत कार्य में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाते हुए शिविर को सफल बनाने में योगदान दें।
आयोजक — ग्रामवासी व ग्राम पंचायत बघेरा, छात्र युवा मंच
स्थान — राजीव गांधी सेवा केंद्र, बाजार चौक, बघेरा, राजनांदगांव
दिनांक — 4 नवंबर 2025 (मंगलवार), समय — सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक
🌿 “रक्तदान — मानवता का महान दान” 🌿
राजनांदगांव बनेगा रक्तवीरों का शहर।
👉 सामाजिक कार्य, स्टडी मटेरियल, करेंट अपडेट्स, जॉब से जुड़ी जानकारी और न्यूज़ अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट www.praveeninfotech.in पर विज़िट करें।
अगर आप अपनी न्यूज़, संस्था या ब्रांड का प्रमोशन कराना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें 👇
📞 WhatsApp / Call: 9770952068
📧 Email: praveeninfotech16@gmail.com
🌐 Praveen InfoTech – जानकारी, शिक्षा और समाजसेवा का भरोसेमंद मंच

