तुलसीपुर: ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान व शतरंज जागरूकता परीक्षा संपन्न

Praveen Markande
By -
0

 तुलसीपुर: ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रक्तदान व शतरंज जागरूकता परीक्षा संपन्न

तुलसीपुर स्थित ठाकुर प्यारेलाल सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में छात्र युवा मंच परिवार द्वारा आज रक्तदान एवं शतरंज जागरूकता परीक्षा का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कक्षा 9वीं, 11वीं एवं 12वीं के 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।




कार्यक्रम में प्रमुख पर्यवेक्षक के रूप में छात्र युवा मंच परिवार के लाडले पदाधिकारी शहर अध्यक्ष साहिल कुमार जंघेल उपस्थित रहे। उनके साथ सहायक पर्यवेक्षक के रूप में नव नियुक्त दिग्विजय महाविद्यालय अध्यक्ष बालकृष्ण कोमरे, सहपाठी अंकिता ओटी तथा रूखमणि मंडावी का सराहनीय सहयोग रहा।

परीक्षा के सफल आयोजन पर विद्यालय के प्राचार्य ने छात्र युवा मंच परिवार की इस पहल व समर्पण भावना की प्रशंसा की। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने भी रक्तदान एवं शतरंज जागरूकता परीक्षा के प्रति अपनी रुचि व्यक्त की।

परीक्षा उपरांत छात्र युवा मंच परिवार के संयोजक श्री नागेश यदु (भैया जी) ने विद्यार्थियों को एक प्रभावी और प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने शिक्षा का महत्व, मानव धर्म, संस्कार एवं भविष्य की चुनौतियों पर सारगर्भित विचार साझा किए।

पहली बार पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर रूखमणि मंडावी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि समय सारणी में बदलाव कर सहपाठियों के साथ गुरुजनों के समक्ष परीक्षा प्रभारी बनना उनके लिए एक रोचक और प्रेरणादायक अनुभव रहा। उन्होंने छात्र युवा मंच परिवार के प्रति हृदय से आभार भी प्रकट किया।

इस सफल आयोजन ने विद्यालय में जागरूकता, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को एक नई ऊर्जा प्रदान की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)